मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. अलविदा सौरव
Written By भाषा

गांगुली ने आक्रामकता दी:संगकारा

गांगुली ने आक्रामकता दी:संगकारा -
श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज सौरव गांगुली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने टीम में आक्रामकता की ताकत भरी, जिससे मैच जीते जाते हैं।

संगकारा ने कहा किसी भी देश का कोई महान खिलाड़ी जब क्रिकेट से विदा लेता है तो वह दु:खद दिन होता है। दादा जैसे क्रिकेटर का विदा होन एशियाई उपमहाद्वीप के लिए दुख की बात है।

उन्होंने कहा मेरे ख्याल से वह ऐसा कप्तान है, जिसने विश्व स्तर पर जीतने का माद्दा टीम में भरा। संगकारा ने कहा कि उन्होंने बचपन से गांगुली को खेलते देखा है और उनसे काफी कुछ सीखा है।