गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. सिंहस्थ 2016
  3. समाचार
  4. Simhastha Kumbh 2016 Ujjain : oreign pilgrims
Written By
Last Modified: उज्जैन , सोमवार, 25 अप्रैल 2016 (21:14 IST)

सिंहस्थ में विदेशी श्रद्धालु का सामान भी चोरी

सिंहस्थ में विदेशी श्रद्धालु का सामान भी चोरी - Simhastha Kumbh 2016 Ujjain : oreign pilgrims
मध्यप्रदेश के उज्जैन में 22 अप्रैल से प्रारंभ हुए सिंहस्थ महाकुंभ मेला क्षेत्र में नकद, सोने चांदी के आभूषण, कैमरे और अन्य सामानों की चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहे है। अभी तक दो थाना क्षेत्रों में एक विदेशी पर्यटक के पांच लाख रूपए और एक कैमरा चोरी सहित चार प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
अखिल भारतीय अखाडा परिषद के महामंत्री हरि गिरि के अनुसार साधु संतों के सिंहस्थ मेला क्षेत्र के शिविर में पिछले पांच दिनों में रूपयों की चोरी और अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं हुई हैं। इससे वह परेशान और दु:खी हैं। हालांकि इन घटनाओं की पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गई है। वहीं पीड़ित साधु संत अपना आपा खोते जा रहे हैं।
 
पुलिस सूत्रों का कहना है कि महाकाल थाना क्षेत्र के महानिर्वाणी अखाड़े के शिविर में रविवार शाम रूस निवासी एंडी पिता ब्लादीमार (48) के पांच लाख रुपए और कैमरा अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए।
 
इसी थाना क्षेत्र में गुजरात के भावनगर के ग्राम बंडाल निवासी श्रीमहंत वासुदेव गिरि के सिंहस्थ मेला क्षेत्र के भूखी माता रोड दत्त अखाड़ा शिविर से कल ही नगदी और सोने की माला चोरी होने के सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया गया है। 
 
महाकाल थाना क्षेत्र के भूखीमाता रोड पर स्थित बेतालेश्वर महादेव क्षेत्र से कल रात श्रीमहंत रजनीशानंद के शिविर से अज्ञात आरोपी 70 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए।
 
सूत्रों ने बताया कि चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के मंगलनाथ मंदिर घाट से कल दोपहर गुजरात के सूरत निवासी कैलाश अग्रवाल के 15 हजार रुपए नकद और अन्य सामान चोरी हो गए। यह पूरा सामान 25 हजार रूपयों का बताया गया है।
 
ये घटनाएं सुबह से रात्रि के मध्य हुई और सभी की महाकाल एवं चिमनगंज मंडी थाना में पुलिस ने प्रकरण दर्ज विवेचना में लिया है। पुलिस का कहना है कि इन सभी मामलों की विवेचना की जा रही है।
 
सिंहस्थ का आयोजन 21 मई तक चलेगा और इस दौरान पांच करोड़ लोगों के आने की संभावनाओं के मद्देनजर तैयारियां की गई हैं। राज्य सरकार ने साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए के कामकाज कराने का दावा किया है। 
 
इसके अलावा डेढ़ हजार करोड़ रुपए और व्यय होने की संभावना है। प्रत्येक 12 वर्ष में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ का आयोजन निर्विघ्न रूप से संपन्न कराना राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। (वार्ता)