शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. श्रावण मास विशेष
  6. श्रावण माह में सरल मंत्रों से करें शिव को प्रसन्न
Written By WD

श्रावण माह में सरल मंत्रों से करें शिव को प्रसन्न

रुद्राक्ष की माला से करें शिव मंत्र का जप

Shiv Mantra | श्रावण माह में सरल मंत्रों से करें शिव को प्रसन्न
श्रावण मास में मंत्रों के जपने से भोले भंडारी शिव जी की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है। मनोकामना पूर्ति, जीवन में सफलता-सुख-शांति और सिद्धी के लिए इनका अवश्य पाठ करना चाहिए। प्रस्तुत है शिव के सरल मंत्र जिनका प्रतिदिन रुद्राक्ष की माला से जप करना चाहिए।

FILE


जाप पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए। जप के पूर्व शिवजी को बिल्वपत्र र जलधारा चढ़ाना चाहिए।

अगले पेज पर पढ़ें शिव के सरल मं‍त्र


शिव के सरल मं‍त्र

* ॐ नमः शिवाय।

* प्रौं ह्रीं ठः।

* ऊर्ध्व भू फट्।

* इं क्षं मं औं अं।

* नमो नीलकण्ठाय।

* ॐ पार्वतीपतये नमः।

* ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।

* ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा।

समाप्त