1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
Written By राजेश पालवीया
Last Updated : बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:36 IST)

कैसा रहेगा शेयर बाजार का गुरुवार

सेंसेक्स शेयर बाजार
जिस तरह से बुधवार को बाजार में कारोबार हुआ, उससे इस बात की प्रबल संभावना है कि गुरुवार को बाजार नई ऊँचाइयाँ देखे। संभावना है कि सेंसेक्स 100 से 150 अंकों की बढ़त के साथ खुलेगा। सेंसेक्स में तेजी की बात करें तो यह 20640 से 20800 तक के स्तर को छू सकता है। अगर सेंसेक्स में 20360 के बाद गिरावट आई तो यह 20200 तक टूट सकता है।

गुरुवार को बैंकिंग, पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टरों में अच्छा कारोबार देखा जा सकता है। बुधवार को भी बाजार में इन्हीं सेक्टरों का बोलबाला रहा। बैंकिग सेक्टर में कैनरा बैंक, यूनियन बैंक अग्रणी रह सकते हैं, जबकि पावर सेक्टर में रिलायंस एनर्जी, एनटीपीसी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बीएसईएल इंफ्रा, यूनिटेक, आरएनआरएल, नागार्जुन फर्टीलाइजर और जेपी एसोसिएट्‍स चर्चा में रहेंगे।

गुरुवार के प्रमुख स्टाक-
जेपी एसोसिएट्‍स (सीएमपी 444) - अगर यह खुद को 435 तक के स्तर तक कायम रख पाया तो फिर यह 460 से 470 तक जा सकता है।
यूनिटेक (सीएमपी 538)- यदि यह खुद को 530 के स्तर तक बना रहा तो 550 से 560 तक पहुँच सकता है।
आरएनआरएल (सीएमपी 195)- यदि यह खुद को 192 तक कायम रख पाया तो 205 से 210 तक का स्तर देख सकता है।
एडलैब्स (सीएमपी 1536)- अगर यह खुद को 1525 तक भी कायम रख पाया तो बाद में यह 1560 से 1580 तक का स्तर देख सकता है।
कैनरा बैंक (सीएमपी 394)- अगर यह अपना स्तर 385 तक भी कायम रख पाया तो यह 410 से 415 का स्तर देख सकता है।

बुधवार को कैसा रहा बाजार-
बुधवार को बाजार तेजी के साथ खुला, लेकिन दिनभर इसमें उतार-चढ़ाव बना रहा। दिन के अंत में बाजार 165 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 35 अंक बढ़कर 6179.40 अंक पर पहुँच गया।

बाजार सूत्रों के अनुसार नए वर्ष के लिए कोषों के आवंटन के बाद लिवाली का जोर फिर से चला है। उधर देश के बैंकिग क्षेत्र और खासकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ बनाने के लिए इनके आपस में विलय और ब्याज दरों में कमी आने की उम्मीद से इस वर्ग के शेयरों को भारी समर्थन मिला। मिडकैप और स्माल कैप में तेजी रही। इनमें लोगों ने काफी रुचि दिखाई। बैंकिंग, पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टरों में खासी तेजी रही।

सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स मंगलवार के 20300.71 अंक की तुलना में 20393.10 अंक पर मजबूत खुला, किंतु जल्दी ही बिकवाली के दबाव में आकर नीचे में 20077.40 अंक तक गिरा।

स्टाक जिनमें कारोबार अच्छा रहा-
बैंकिंग- यूको बैंक, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महेंद्रा।
इंफ्रास्ट्रक्चर- यूनिटेक, बीएसईएल इंफ्रा
पावर- रिलायंस एनर्जी, एनटीपीसी।
अन्य : बॉम्बे डाइंग, एडलैब, हिन्दुस्तान मोटर्स, ओएनजीसी, रैलीगेयर।