शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 326 और निफ्टी में 97 अंकों की तेजी
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (11:54 IST)

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 326 और निफ्टी में 97 अंकों की तेजी

BSE| तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 326 और निफ्टी में 97 अंकों की तेजी
मुंबई। आज शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत ही शानदार तेजी के साथ हुई है। गुरुवार को 39,878.95 के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स शुक्रवार को करीब 326 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 40,204.32 के स्तर पर खुला, वहीं दूसरी ओर गुरुवार को 11,738.85 के स्तर पर बंद हुआ निफ्टी शुक्रवार को 97 अंकों की बढ़त के साथ 11,835.40 अंकों के स्तर पर खुला।
 
बीएसई बुधवार को 304 अंक का उछाल आया था। बाजार में अच्छी स्थिति रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इन्फोसिस में तेजी के साथ शेयर बाजार में मजबूती आई। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला। लेकिन बाद में इसमें तेजी आई और अंत में 304.38 अंक यानी 0.77 प्रतिशत मजबूत होकर 39,878.95 अंक पर बंद हुआ।
 
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.45 अंक यानी 0.66 प्रतिशत मजबूत होकर 11,738.85 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एनएसई निफ्टी 76.45 यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,738.85 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में टाइटन रही। इसमें 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। इसके अलावा बजाज ऑटो, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट में अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ, जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें बजाज फाइनेंस, पॉवरग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी और सन फार्मा शामिल हैं। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि सुबह के कारोबार में बाजार तेजी से संभला और पूरे दिन तेजी बनी रही। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले बाजार में मजबूती आई।
ये भी पढ़ें
पुलिस से बचकर भाग रहा है मंत्री का बेटा, बार-बार बदल रही है मंत्री के बेटे की लोकेशन....