• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 17,800 के पार
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (10:50 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 17,800 के पार

BSE | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 17,800 के पार
मुंबई। वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी के साथ गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा।
 
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 571.25 अंक या 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,760.98 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 164.25 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 17,810.25 पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में टाइटन लगभग 9 प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, मारुति, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलएंडटी के शेयरों का स्थान रहा।
 
पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 555.15 अंक या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,189.73 पर और निफ्टी 176.30 अंक या 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,646 पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पोस्ट किया लखीमपुर खीरी घटना का वीडियो, कहा-न्याय हो