बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 मार्च 2019 (17:05 IST)

सेंसेक्स 355 और निफ्टी 103 अंक लुढ़ककर 11,354.25 अंक पर आया

सेंसेक्स 355 और निफ्टी 103 अंक लुढ़ककर 11,354.25 अंक पर आया - Stock market
मुंबई। एशियाई बाजारों के धराशायी होने की खबरों का असर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 355.70 अंक की गिरावट में 37,808.91 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102.65 अंक की गिरावट में 11,354.25 अंक पर आ गया।
 
अमेरिकी बांड यील्ड में रही भारी गिरावट के कारण निवेशकों को आर्थिक मंदी की चिंता सताने लगी है। वर्ष 2007 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब 3माह की अवधि के बांड यील्ड की दर 10 साल के ट्रेजरी बांड यील्ड से अधिक हुई है। हाल में जारी अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस के आर्थिक आंकड़े भी निराशाजनक रहे हैं। एशियाई देशों में जापान का 10 साल का बांड यील्ड वर्ष 2016 के बाद के निचले स्तर पर आ गया है।
 
आर्थिक मंदी से आशंकित निवेशकों की बिकवाली का दबाव एशियाई बाजारों पर काफी रहा। जापान का निक्की 3.01, हांगकांग का हैंगशैंग 2.03, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.97 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.92 प्रतिशत की गिरावट में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जर्मनी का डैक्स 0.05 प्रतिशत की तेजी में रहा। (वार्ता)