मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex Mumbai Stock Exchange
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 मार्च 2019 (17:31 IST)

तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 222 अंक और निफ्टी 64 अंक नीचे

Sensex। तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 222 अंक और निफ्टी 64 अंक नीचे - Sensex Mumbai Stock Exchange
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे घरेलू शेयर बाजार में पिछले 8 दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया और रिलायंस, टीसीएस और स्टेट बैंक जैसे दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से सेंसेक्स 222 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 64 अंक टूट गया।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले 8 दिनों से तेजी का रुख बना हुआ था। सेंसेक्स शुक्रवार को 222.14 अंक टूटकर 38161.61 अंक पर रहा। एनएसई का निफ्टी पिछले कारोबारी सत्र में ही मामूली गिरा था और शुक्रवार को यह 64.15 अंक गिरकर 11456.90 अंक पर रहा।
 
इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.59 प्रतिशत टूटकर 15076.89 अंक पर और स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत गिरकर 14758.80 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2859 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1011 बढ़त में और 1705 गिरावट में रहे जबकि 143 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान अधिकांश समूह गिरावट में रहे।
 
बीएसई का सेंसेक्स एशियाई बाजारों से मिले सकरात्मक संकेतों से बढ़त के साथ 38452.47 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 38564.71 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा लेकिन यूरोपीय बाजारों के गिरावट के साथ खुलने से बने दबाव के कारण यह 38089.36 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 383867.5 अंक की तुलना में 0.58 प्रतिशत अर्थात 222.14 अंक गिरकर 38161.61 अंक पर रहा।
 
एनएसई का निफ्टी बढ़त लेकर 11549.20 अंक पर खुला। लिवाली के जोर से यह 11572.80 अंक तक उच्चतम स्तर तक गया लेकिन इसी दौरान शुरू हुई बिकवाली से निफ्टी 11434.55 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले सत्र के 11521.05 अंक की तुलना में 64.15 अंक अर्थात 0.56 प्रतिशत टूटकर 11456.90 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 19 हरे निशान में और 31 लाल निशान में रहीं। (वार्ता)