• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 मार्च 2019 (20:03 IST)

मामूली तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मामूली तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार - share market
मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच रिएल्टी समूह में रही तेजी के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 2.72 अंक की बढ़त के साथ 37754.89 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.55 अंक की तेजी के साथ 11,343.25 अंक पर बंद हुआ।
 
शेयर बाजार में गुरुवार को दिनभर उठापटक जारी रही। एक तरफ बाजार पर एचसीएल टेक और हीरो मोटोकॉर्प जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली का दबाव रहा तो दूसरी तरफ एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और सनफार्मा में रही तेजी के दम पर बाजार लाल निशान में जाने से बच गया।
 
रियल्टी और स्वास्थ्य समूहों में भी निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया, लेकिन आईटी और वाहन कंपनियों में बिकवाली हावी रही।
 
सेंसेक्स बढ़त के साथ 37,840.64 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 37,907.78 अंक के दिवस के उच्चतम और 37,693.69 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.01 प्रतिशत की तेजी में 37,754.89 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां हरे निशान में और 12 लाल निशान में रहीं।
 
निफ्टी भी तेजी के साथ 11,382.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,383.45 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,313.75 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.01 प्रतिशत की तेजी में 11,343.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की दो कंपनियों के शेयरों के दाम अपरिवर्तित बंद हुए जबकि 27 में तेजी और 21 में गिरावट रही।
 
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी हल्की लिवाली हुई, लेकिन मंझोली कंपनियों में बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.26 प्रतिशत यानी 36.62 अंक की गिरावट में 15,088.31 अंक पर और स्मॉलकैप 0.09 प्रतिशत यानी 13.11 अंक की तेजी में 14,887.80 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,861 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,480 में गिरावट और 1,236 में तेजी रही जबकि 145 कंपनियों के शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें
मुंबई में CST रेलवे स्टेशन के पास ब्रिज गिरा, 4 की मौत, कई घायल