शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. बैंकिंग शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी भी 14,750 अंक के पार
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (10:56 IST)

बैंकिंग शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी भी 14,750 अंक के पार

Bombay Stock Exchange | बैंकिंग शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी भी 14,750 अंक के पार
मुंबई। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत के बावजूद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी के बल पर 200 अंक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 207 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 49,958.41 अंक पर पहुंच गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 69.35 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 14,777.15 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ऐक्सिस बैंक करीब 2 प्रतिशत की तेजी के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रहा। इसके साथ ही बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में भी लाभ दर्ज किया गया। इसके विपरीत टीसीएस, पॉवर ग्रिड, इन्फोसिस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और टेक महिन्द्रा के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
 
बीएसई सेंसेक्स पिछले सत्र में 7.09 अंक यानी 0.01 प्रतिशत बढ़कर 49,751.41 अंक और निफ्टी 32.10 अंक यानी 0.22 अंक बढ़कर 14,707.80 अंक पर बंद हुआ था। इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध रूप से बिकवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को 1,569.04 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग और दक्षिण कोरिया का सोल तथा जापान का टोक्यो बाजार नकारात्मक दायरे में चल रहे थे। इस बीच वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 0.56 प्रतिशत गिरकर 64.12 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी के बयान पर बवाल, स्मृति ईरानी ने किया पलटवार