गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex falls below 61,000 points in early trade
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (11:03 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक टूटकर 61,000 अंक के नीचे पहुंचा, निफ्टी में भी आई गिरावट

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक टूटकर 61,000 अंक के नीचे पहुंचा, निफ्टी में भी आई गिरावट - Sensex falls below 61,000 points in early trade
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और आईटी, बैंकिंग शेयरों के नुकसान में जाने से गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट हुई और सेंसेक्स 250 अंक से अधिक टूटकर 61,000 अंक से नीचे आ गया। निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई है। कारोबारियों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट आने से भी घरेलू शेयर बाजार प्रभावित हुआ।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 280.36 अंक या 0.46 फीसदी गिरकर 60,753.19 पर आ गया। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 87.35 अंक या 0.48 फीसदी गिरकर 18,069.65 अंक पर था। सेंसेक्स में सबसे बड़ी गिरावट ऐक्सिस बैंक में हुई जिसका शेयर 2.21 फीसदी टूट गया।
 
इसके अलावा टेक महिंद्रा, एमएंडएम, टाटा स्टील, आरआईएल, एचडीएफसी, मारुति और इंफोसिस गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज, एचयूएल, भारती एयरटेल, पॉवर ग्रिड और सन फार्मा में मजबूती थी।
 
बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 151.60 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर 61,033.55 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.80 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,157 अंक पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 92.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
 
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 386.83 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। अन्य एशियाई बाजारो में टोकियो, सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार भी बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta