शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Nse ने निफ्टी 50 डेरिवेटिव सौदों के लिए बाजार लॉट आकार घटाया
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (14:33 IST)

Nse ने निफ्टी 50 डेरिवेटिव सौदों के लिए बाजार लॉट आकार घटाया

NSE | Nse ने निफ्टी 50 डेरिवेटिव सौदों के लिए बाजार लॉट आकार घटाया
नई दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने निफ्टी 50 में शामिल शेयरों के डेरिवेटिव सौदों के लिए बाजार लॉट आकार घटा दिया है। इस कदम से खुदरा व्यापारियों के लिए अत्यधिक अपफ्रंट मार्जिन के बोझ में कमी आएगी। एनएसई ने बुधवार को एक परिपत्र में कहा कि लॉट आकार को मौजूदा 75 से घटाकर 50 कर दिया गया है।

 
शेयर ब्रोकिंग फर्म फायर्स के सीईओ तेजस खोड़े ने कहा कि लॉट आकार में कमी से वायदा कारोबार के लिए मार्जिन जरूरतों में एक तिहाई की कमी आएगी। उन्होंने कहा कि इस समय कारोबारियों को एक सौदा करने के लिए लगभग 1,73,000 रुपए की जरूरत होती है।
 
जुलाई से मार्जिन की आवश्यकता घटकर लगभग 1,16,000 रुपए (वर्तमान निफ्टी की कीमतों पर) हो जाएगी। उन्होंने कहा कि खुदरा व्यापारियों के लिए अत्यधिक अग्रिम मार्जिन के बोझ को कम करने के लिए एनएसई द्वारा यह एक शानदार कदम है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा नेता पर हमले में सुरक्षाकर्मी शहीद, 4 दिनों में आतंकियों ने ली 10 की जान