मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. market remained strong for the 6th consecutive day
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (17:01 IST)

बाजार में लगातार 6ठे दिन भी रही मजबूती, सेंसेक्स हुआ 56,000 अंक के पार

बाजार में लगातार 6ठे दिन भी रही मजबूती, सेंसेक्स हुआ 56,000 अंक के पार - market remained strong for the 6th consecutive day
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में लगातार 6ठे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 390 अंक से अधिक चढ़कर 56,000 के पार पहुंच गया। विदेशी निवेशकों की लिवाली और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच बैंक व वित्तीय कंपनियों के शेयरों में खरीदी बाजार को समर्थन मिला।
 
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 390.28 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 56,072.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 504.1 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.20 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,719.45 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन कंपनी, कोटक महिंद्रा बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे, वहीं दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में इन्फोसिस, एनटीपीसी, पॉवरग्रिड, विप्रो और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।
 
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजार शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिका के शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि विदेशी निवेश में वृद्धि और ठोस तिमाही नतीजों से घरेलू मांग बढ़ रही है। बड़े पैमाने पर लिवाली के साथ मजबूत तिमाही नतीजों के कारण बैंक शेयरों में खरीदारी हुई। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत घटकर 103.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 1,799.32 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।
ये भी पढ़ें
CBSE ने जारी किए 10वीं बोर्ड के रिजल्ट, 94% विद्यार्थी पास, यहां चेक करें रिजल्ट