• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest Mumbai Stock Exchange Prices for 26 August 2024
Last Updated : सोमवार, 26 अगस्त 2024 (17:15 IST)

Share bazaar: जन्माष्टमी पर झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 612 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत

Share bazaar: जन्माष्टमी पर झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 612 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत - Latest Mumbai Stock Exchange Prices for 26 August 2024
Share bazaar News: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की तरफ से ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला जल्द शुरू होने की उम्मीदों के बीच सोमवार को जन्माष्टमी (Janmashtami) पर स्थानीय शेयर बाजारों में खासी तेजी दर्ज की गई। मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 612 अंक उछल गया, जबकि निफ्टी (Nifty)25,000 अंक के ऊपर बंद हुआ।
 
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी के प्रवाह और एचडीएफसी बैंक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी से भी बाजार में तेजी आई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के शुक्रवार के बयान से बाजार में तेजी की धारणा को बल मिला।

 
पावेल ने कहा था कि नीतिगत ब्याज दर को 2 दशक के उच्चस्तर से नीचे लाने का अब समय आ गया है। पावेल ने कहा कि मौद्रिक नीति को समायोजित करने का समय आ गया है। इस सफर की दिशा स्पष्ट है, और दरों में कटौती का समय और रफ्तार आने वाले आंकड़ों, उभरते परिदृश्य और जोखिमों के संतुलन पर निर्भर करेगा।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 611.90 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछलकर 81,698.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 738.06 अंक बढ़कर 81,824.27 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 187.45 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर 25,010.60 अंक पर पहुंच गया।

 
इन कंपनियों में रहा लाभ व नुकसान : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त पर रहे, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और जापान के निक्की में गिरावट आई। यूरोप के अधिकतर बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार उल्लेखनीय बढ़त के साथ बंद हुए थे।

 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि फेड प्रमुख पावेल का दर कटौती चक्र की शुरुआत का स्पष्ट संदेश शेयर बाजारों में चल रही वैश्विक तेजी को और मजबूती देगा।
 
ब्रेंट क्रूड 79.87 डॉलर प्रति बैरल पर : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,944.48 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.08 प्रतिशत बढ़कर 79.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 33.02 अंक बढ़कर 81,086.21 अंक पर और एनएसई निफ्टी 11.65 अंक बढ़कर 24,823.15 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta