शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. शेयर बाजार ने लगाई लंबी छलांग, सेंसेक्स में 600 और निफ्टी में 170 अंकों की बढ़त
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019 (14:12 IST)

शेयर बाजार ने लगाई लंबी छलांग, सेंसेक्स में 600 और निफ्टी में 170 अंकों की बढ़त

Bse stock market | शेयर बाजार ने लगाई लंबी छलांग, सेंसेक्स में 600 और निफ्टी में 170 अंकों की बढ़त
मुंबई। शेयर कारोबार से जुड़े करों में भारी कटौती की उम्मीदों के बीच देश के शेयर बाजारों ने मंगलवार को लंबी छलांग लगाई। दोपहर के कारोबार में संवेदी सूचकांक में 600 अंक और निफ्टी में 170 अंक से अधिक का उछाल रहा।
कारोबारियों के अनुसार सत्र की शुरुआत से ही बाजार मजबूत नजर आया। ऐसी उम्मीद है कि सरकार शेयर कारोबार से जुड़े लांग टर्म कैपिटल गैन्स, प्रतिभूति लेन-देन कर और लाभांश वितरण कर में बड़ी राहत दे सकती है। इसे लेकर बाजार में सकारात्मक रुख रहा।
बॉम्बे शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक फिलहाल 613.17 अंक के उछाल से 39863.37 तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11797.25 अंक पर 170.10 अंक ऊंचा है।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में प्रदर्शनकारियों व सुरक्षा बलों के बीच झड़पों में 4 घायल, श्रीनगर में बंद