दिवाली से पहले रोशन हुआ बाजार, सेंसेक्स 453 अंक उछला
मुंबई। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से निकलने को लेकर हुए नए सौदे और दूसरी तिमाही में कंपनियों के लाभ में तेजी रहने के बल पर ऑटो और वित्तीय समूह की कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन तेजी बनी रही, जिससे यह दिवाली से पहले ही रोशन हो गया।
बीएसई का सेंसेक्स 453.07 अंक उछलकर 39 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 39052.06 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 122.35 अंक चढ़कर 11586.35 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप लिवाली के मामले में बड़ी और छोटी दोनों कंपनियों को पछाड़ते हुए 1.77 प्रतिशत की बढ़त लेकर 14167.37 अंक पर पहुंच गया। स्मॉलकैप में लिवाली सुस्त रही और यह 0.89 प्रतिशत चढ़कर 12914.09 अंक पर रहा।
बीएसई में सभी समूह बढ़त में रहे, जिसमें ऑटो समूह में सबसे अधिक 2.93 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कुल 2680 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2680 बढ़त में और 1055 गिरावट में रहे, जबकि 198 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने को लेकर इन दोनों के बीच हुए नए सौदे के बल पर यूरोपीय बाजार हरे निशान में रहे, जबकि एशियाई बाजार मिश्रित रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.60 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.55 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.69 प्रतिशत की तेजी में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.23 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.09 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.05 प्रतिशत की गिरावट में रहा।