मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Infosys share market
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019 (18:40 IST)

इंफोसिस ने बिगाड़ा शेयर बाजार का गणित, 6 दिन की तेजी को झटका

Infosys
मुंबई। देश की दूसरी बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस में भेदिया द्वारा लगाए आरोपों के कारण हुई भारी बिकवाली के कारण मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार छह दिनों की तेजी खोता हुआ गिरावट लेकर बंद हुआ।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.85 प्रतिशत अर्थात 334.54 अंक गिरकर 39 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 38963.84 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.62 प्रतिशत अर्थात 71.95 अंक गिरकर 11589.90 अंक पर रहा।
 
छोटी कंपनियों पर जहां लिवाली का जोर देखा गया, वहीं मझौली कंपनियों में बिकवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत उतरकर 14407.36 अंक पर और स्मॉलकैप 0.48 प्रतिशत बढ़कर 13190.37 अंक पर रहा।
 
बीएसई में शामिल समूहों में से आईटी में सबसे अधिक 7.01 प्रतिशत, टेक में 6.35 प्रतिशत और टेलीकॉम में 2.0 प्रतिशत की गिरावट रही। इसमें बढ़त में रहने वालों में हेल्थकेयर 1.56 प्रतिशत और सीडी 1.52 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2759 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1293 गिरावट में रहे जबकि 1260 बढ़त में रहे जबकि 206 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.60 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.33 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.25 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.23 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.16 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.50 प्रतिशत शामिल है। 
 
ये भी पढ़ें
इंटरनेट पर अपने फैन्स के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं 'धोनी'