एसबीआई के बल पर चढ़ा शेयर बाजार
मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के मुनाफा के 3 गुना बढ़ने से बैंकिंग समूह में हुई लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर बढ़त बनाने में सफल रहा। बीएसई का सेंसेक्स 38 अंक बढ़ा जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सपाट रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.67 अंक बढ़कर 39058.06 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.30 अंक चढ़कर 11583.90 अंक पर रहा। एसबीआई के बल पर सेंसेक्स बढ़त बनाने में सफल रहा, जबकि छोटी कंपनियों में जोरदार बिकवाली हुई। मझौली कंपनियों में मामूली बढ़त दर्ज की गई। बीएसई का स्मॉलकैप 0.39 प्रतिशत फिसलकर 13153.06 अंक पर आ गया जबकि मिडकैप 0.02 प्रतिशत बढ़कर 14341.76 अंक पर रहा।
बीएसई में बढ़त में रहने वाले प्रमुख समूहों में बैंकिंग 1.07 प्रतिशत, आईटी 0.99 प्रतिशत, टेक 0.66 प्रतिशत और रियल्टी 0.43 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में सीडी 1.78 प्रतिशत, टेलीकॉम 1.67 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2593 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1355 गिरावट में और 1081 बढ़त में रहे जबकि 157 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार मिलेजुले रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.53 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.28 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.49 प्रतिशत उतर गया जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.22 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.11 प्रतिशत चढ़ गया।
दीपावली पर मुहूर्त कारोबार : दीपावली के अवसर पर इस बार 27 अक्टूबर को देश के प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में मुहूर्त कारोबार शाम सवा 6 बजे शुरू होकर एक घंटे तक सवा 7 बजे तक होगा। इन दोनों प्रमुख शेयर बाजारों ने बताया कि ब्लॉक सौदे शाम 5.45 बजे से 6 बजे तक होंगे।
इसके बाद प्री सत्र 6 बजे से 6.08 बजे तक होगा और इसके बाद 6.15 बजे से लेकर 7.15 बजे तक सामान्य कारोबार होगा। 7.20 बजे से लेकर 7.30 बजे तक क्लोजिंग सत्र रहेगा। देश के सबसे पुराने शेयर बाजार बीएसई में मुहूर्त कारोबार वर्ष 1957 से हो रहा है, जबकि एनएसई में यह 1992 में शुरू हुआ था।