गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. यौन समस्याएं और सलाह
  4. सुहागरात से ही पत्नी पर शक है, क्या करूं?
Written By डॉ. महेश नवाल

सुहागरात से ही पत्नी पर शक है, क्या करूं?

सुहागरात से ही पत्नी पर शक है, क्या करूं? - सुहागरात से ही पत्नी पर शक है, क्या करूं?
FILE
प्रश्न : मेरी उम्र 23 साल है। हाल कुछ समय पहले ही मेरा विवाह है। सुहाग के रात के दिन जब मैंने पहली बार अपनी पत्नी के साथ संभोग किया तो उसकी योनि से रक्त स्राव नहीं हुआ। इससे मुझे ऐसा लगता है कि शादी से पहले भी वह किसी ओर के साथ यौन संबंध स्थापित कर चुकी है। इस रात के बाद से मैं काफी तनाव में हूं और अब मेरी इच्छा पत्नी से सेक्स करने की नहीं होती। मैं क्या करूं, कृपया उचित मार्गदर्शन दें।

उत्तर : यह आपका कोरा भ्रम है। आप इस बात को दिल से पूरी तरह निकाल दें कि आपकी पत्नी विवाह से पूर्व किसी और के साथ सेक्स कर चुकी है। दरअसल योनि मार्ग की झिल्ली फटने से मामूली रक्तस्राव होता है, लेकिन यह झिल्ली संभोग के कारण ही नहीं खेलकूद और व्यायाम के कारण भी फट जाती है।

साइकिलिंग और घुड़सवारी करने से भी यह झिल्ली फट जाती है। योनि के मुख पर झिल्ली होना अक्षत योनि की कसौटी नहीं है। अत: आप अपनी पत्नी को पूरा प्यार दें और वैवाहिक जीवन का आनंद उठाएं।