• Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. यौन समस्याएं और सलाह
  4. एड्स से भी घातक ''सेक्स सुपरबग'', दुनिया में हड़कंप...
Written By WD

एड्स से भी घातक 'सेक्स सुपरबग', दुनिया में हड़कंप...

Sex Superbug | एड्स से भी घातक ''सेक्स सुपरबग'', दुनिया में हड़कंप...
अभी एड्स का ही इलाज नहीं मिला है और उससे भी खतरनाक और जल्दी फैलने वाले एक जानलेवा वायरस 'सेक्स सुपरबग' ने आमद दे दी है। इस वायरस से अब तक अमेरिका में कई लोग संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका के एक राज्‍य हवाई में 'सेक्‍स सुपरबग' के दो मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है।

 
FILE


डॉक्‍टरों ने चिंता जताई है कि 'सेक्स सुपरबग' एड्स से भी ज्‍यादा जानलेवा है और उन्‍होंने अमेरिकी कांग्रेस से इसकी रोकथाम के लिए 54 मिलियन डॉलर की राशि की मांग की है, ताकि इसकी दवा की खोज की जा सके। क्या है सेक्स सुपरबग, अगले पन्ने पर...
नैचरोपैथिक मेडिसन के डॉक्‍टर एलन क्रिस्‍टीएंसन के मुताबिक यह एड्स से भी ज्‍यादा खतरनाक हो सकता है क्‍योंकि इसका बैक्‍टीरिया अधिक प्रभावशाली और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को प्रभावित कर सकता है।

इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्‍स के मुताबिक सेक्स सुपरबग को गोनोरिया या H041 के नाम से भी जाना जाता है और इसकी खोज जापान में 2009 में की गई थी। तब एक सेक्‍स वर्कर इस सुपरबग का पहला शिकार बनी थी। हवाई में सेक्‍स सुपरबग का पहला मामला मई 2011 में मिला था और इसके बाद ये कैलीफोर्निया और नॉर्वे तक में फैल गया। कुछ ही दिनों में दम तोड़ देता है संक्रमित व्यक्ति, अगले पन्ने पर...
डॉक्‍टर एलन क्रिस्‍टीएंसन का कहना है कि हर साल एड्स और इससे संबंधित बीमारियों से दुनिया भर में 30 मिलियन लोगों की मौत हो जाती है, लेकिन सेक्‍स सुपरबग के इससे भी ज्‍यादा घातक होने की आशंका जताई गई है। उनके मुताबिक गोनोरिया से संक्रमित होने से सेप्टिक शॉक हो सकता है और कुछ ही दिनों के अंदर इंसान की मौत भी हो सकती है। यह बहुत खतरनाक वायरस है।

हालांकि अभी तक HO41 की वजह से किसी की मौत के मामले का पता नहीं चला है, लेकिन यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने अमेरिकी सरकार से इसकी दवा की खोज के लिए 54 मिलियन डॉलर की मांग की है। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों का कहना है कि इससे बचने के लिए लोगों में जागरुकता फैलाने बहुत जरूरी है। अगर सेक्स सुपरबग फैला तो... अगले पन्ने पर...
डॉक्‍टरों के मुताबिक अगर 'सेक्‍स सुपरबग' फैलता है तो इलाज के ईजाद होने से पहले ही ये कई लोगों की जान ले लेगा।

डॉक्‍टरों ने इससे बचने के लिए लोगों को हमेशा सेफ सेक्स करने की सलाह दी है। साथ ही उनसे कहा गया है कि किसी को भी नए संबंध बनाने से पहले अपने पार्टनर का टेस्ट करा लेना चाहिए।