Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन
Russia-Ukraine war news : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक (ICBM) मिसाइल दागी है। रूस ने यूक्रेन पर गुरुवार तड़के ICBM मिसाइलों से हमला किया। रूस और यूक्रेन का युद्ध भयावह स्थिति में पहुंच चुका है। पुतिन आर-पार के मूड में दिखाई दे रहे हैं। इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को क्रैमलिन से अचानक फोन आया कि वह ICBM मिसाइलों पर कुछ न बोलें।
माइक ऑफ करना भूल गईं प्रवक्ता : रूस की ओर से किए गए हमले के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी। इस पीसी को रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा संबोधित कर रही थीं, तभी अचानक क्रेमलिन की ओर से एक फोन आया और उन्हें ICBM मिसाइल हमले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया गया। उनसे कहा गया कि ICBM हमले पर चुप रहो, लेकिन इस बातचीत के दौरान मारिया माइक ऑफ करना भूल गई। इसके चलते उनकी आवाज बाहर आ गई।
कितनी खतरनाक हैं इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल : क्या होती हैं इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलें : इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) लंबी दूरी की मिसाइलें होती हैं जिसे मुख्य रूप से परमाणु हथियार के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया था। ICBM की रेंज 6,000 से 9,300 मील के बीच होती है। इसे जमीन से या समुद्र से भी छोड़ा जा सकता है। ICBM को एक रणनीतिक रक्षात्मक हथियार माना जाता है जिसका इस्तेमाल परमाणु युद्ध में किया जाता सकता है। वहीं किसी मिसाइल को ICBM कहलाने के लिए उसमें कम से कम 5,500 किलोमीटर की मारक क्षमता होनी चाहिए। Edited by : sudhir sharma