• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. India air force
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (12:30 IST)

यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय वायु सेना का बड़ा फैसला, कोबरा वॉरियर अभ्यास में नहीं होगी शामिल

यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय वायु सेना का बड़ा फैसला, कोबरा वॉरियर अभ्यास में नहीं होगी शामिल - India air force
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने यूक्रेन में संकट से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए अगले महीने ब्रिटेन में होने वाले बहुपक्षीय हवाई अभ्यास में अपना विमान तैनात न करने का फैसला किया है। ‘कोबरा वॉरियर’ नाम का यह अभ्यास ब्रिटेन के वडिंगटन में 6 से 27 मार्च तक होना है।
 
भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, 'हाल के घटनाक्रम के मद्देनजर भारतीय वायु सेना ने ब्रिटेन में कोबरा वॉरियर अभ्यास 2022 के लिए अपना विमान न तैनात करने का फैसला किया है।'
 
बहरहाल, भारतीय वायु सेना ने अभ्यास से हटने की वजहों का स्पष्ट रूप से जिक्र नहीं किया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के बाद यह फैसला लिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि इस घोषणा से कुछ दिनों पहले भारतीय वायु सेना ने कहा था कि वह अभ्यास के लिए 5 युद्धक विमानों को भेजेगा।
ये भी पढ़ें
क्‍या है पुतिन की मंशा, क्‍या यूक्रेन से आगे जाएगा रूस का ‘ऑपरेशन Z’