1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम-गीत
  6. तुम बहुत याद आते हो
Written By WD

तुम बहुत याद आते हो

रोमांस
फाल्गुनी

NDND
1. शरद रात्रि में,
प्रश्नाकुल मन,
बहुत उदास,
कहता है मुझसे,
उठो, चाँद से बातें करो
और मैं,
बहने लगती हूँ
श्वेत चाँदनी में, तब,
तुम बहुत याद आते हो।


2. भीगी चाँदनी में
ओस की
हर बूँद
तुम्हारी याद लगती है
जिसे छुआ नहीं जा सकता।