मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम-गीत
Written By WD

आखिरी आरजू

आखिरी आरजू
गर्विता बी.एस.

WDWD
तेरे छोटे से घर में
मैं ना रह सकूँ पर
उसमें
मेरा एक कोना
जरूर रखना...
मेरी भूली यादों को
आकाश मिल सके
वहाँ...
एक खाली आइना
जरूर रखना...
मेरी भटकती रूह को
उसमें ठिकाना मिलेगा
एक रोज....
किसी दिन उस उलटे
आइने को...
सीधा जरूर रखना