इंदौर में स्वस्थ जीवनशैली और लंबी उम्र के लिए जागरूकता कार्यक्रम, "लिव लॉन्ग, लिव स्ट्रॉन्ग"
इंदौर। आधुनिक जीवनशैली के बढ़ते दबाव और उससे उत्पन्न होने वाली बीमारियों की चुनौती के बीच, इंदौर वासियों के लिए एक नई आशा की किरण लेकर लॉज सेंट्रल इंडिया 84 द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रविवार, 27 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साउथ तुकोगंज, इंदौर में एक महत्वपूर्ण व्याख्यान आयोजित होगा, जो लंबी उम्र, बेहतर स्वास्थ्य और संतुलित जीवनशैली पर केंद्रित रहेगा।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर के प्रतिष्ठित डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया होंगे, जो अपने चिकित्सा अनुभव और स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे सुप्रसिद्ध कैंसर सर्जन, ऑन्कोलॉजिस्ट, मैराथन धावक और लाइफस्टाइल कोच ब्रदर डॉ. अरुण अग्रवाल, जो "लिव लॉन्ग, लिव स्ट्रॉन्ग: द साइंस ऑफ लाइफस्टाइल, फिटनेस एंड फास्टिंग" विषय पर व्याख्यान देंगे।
कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए डॉ. अरुण अग्रवाल ने कहा, "आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में हम स्वयं का ख्याल रखना भूलते जा रहे हैं। लंबी उम्र केवल वर्षों की गिनती में नहीं, बल्कि ऊर्जा, मजबूती और जीवन के संतुलन में छुपी है। इसी सोच के साथ इस व्याख्यान का विषय चुना गया है। हमारा प्रयास है कि लोगों को यह समझाया जाए कि सही जीवन शैली, संतुलित आहार और समय-समय पर उपवास जैसे सरल तरीकों के माध्यम से हम बीमारियों से न सिर्फ बच सकते हैं, बल्कि जीवन को अधिक सक्रिय, सुखद और सकारात्मक बना सकते हैं।
यह व्याख्यान न केवल ज्ञानवर्धक होगा, बल्कि यह स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और व्यक्तियों को अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा। हमारी टीम वैज्ञानिक आधारों पर यह बताएंगी कि किस प्रकार छोटे-छोटे व्यवहारिक बदलाव लाकर हम हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह, मोटापा और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से बच सकते हैं और दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना नहीं है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक संतुलन पर भी प्रकाश डालना है। तनाव, अनियमित दिनचर्या और गलत खानपान के इस युग में, यह कार्यक्रम एक ऐसा मंच बनेगा जहाँ से स्वास्थ्य पूर्ण जीवन शैली की ओर यात्रा शुरू की जा सकती है।"