सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Vijay Goel in Rio Olympics
Written By
Last Updated :रियो डि जिनेरियो , शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (12:12 IST)

ओलंपिक में खेलमंत्री विजय गोयल से आयोजक नाराज, मिली चेतावनी...

ओलंपिक में खेलमंत्री विजय गोयल से आयोजक नाराज, मिली चेतावनी... - Vijay Goel in Rio Olympics
रियो डि जिनेरियो। भारतीय खेल मंत्री विजय गोयल के दल के व्यवहार से नाराज रियो ओलंपिक आयोजकों ने कहा कि अगर उनके साथ गए लोगों ने अपना आक्रामक और असभ्य व्यवहार बंद नहीं किया तो उनका मान्यता कार्ड रद्द किया जा सकता है। हांंलाकि विजय गोयल ने मान्यता कार्ड रद्द करने की खबर को बकवास करार दिया।  
 
रियो 2016 आयोजन समिति की महाद्वीपीय प्रबंधक सारा पीटरसन ने भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता को लिखे पत्र में कहा कि हमें आपके खेल मंत्री की कई रिपोर्ट मिली हैं जो स्थलों के मान्यता प्राप्त क्षेत्रों में उन लोगों के साथ घुसने की कोशिश कर रहे हैं जिनके पास मान्यता कार्ड नहीं हैं।
 
जब स्टाफ ने उन्हें यह बताने की कोशिश की कि इसकी अनुमति नहीं है तो मंत्री के साथ लोगों ने आक्रामक और असभ्य व्यवहार करना शुरू कर दिया और कभी कभार उन्होंने हमारे स्टाफ को धक्का भी देने की कोशिश की।
 
गोयल यहां भारतीय दल का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद हैं, इसके अलावा वह खेल गांव में उनकी जरूरतों की भी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप समझ सकते हैं, इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। पिछली चेतावनियों के बावजूद आज भी इसी तरह की घटना जिमनास्टिक स्थल और कैरियोका एरीना 3 में हुई। सारा ने कहा कि मंत्री का मान्यता कार्ड इसके कारण रद्द किया जा सकता है।

चेतावनी की खबरें बकवास : गोयल ने रियो ओलंपिक की आयोजन समिति की उनका मान्यता प्राप्त रद्द करने की चेतावनी की खबरों को पूरी तरह बकवास करार दिया है। गोयल ने इस रिपोर्ट की प्रामाणिकता के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह पूरी तरह बकवास है। भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने भी खेल मंत्री का मान्यता पत्र रद्द करने की चेतावनी की खबरों का पुरजोर तौर पर खंडन किया है। भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक इंजेटी श्रीनिवास ने भी कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। आप लोग क्यों एक मुद्दा बनाना चाहते हैं।