सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Vijay Goel
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (18:34 IST)

विजय गोयल को रियो से बुलाने की राज्यसभा में उठी मांग

विजय गोयल को रियो से बुलाने की राज्यसभा में उठी मांग - Vijay Goel
नई दिल्ली। खेलमंत्री विजय गोयल की रियो ओलंपिक यात्रा से जुड़े विवाद के बीच राज्यसभा में शुक्रवार को कांग्रेस के सदस्यों ने उन्हें ब्राजील से बुलाने की प्रधानमंत्री से मांग की और कहा कि यह विषय देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है।
शून्यकाल में कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने यह मामला उठाया और कहा कि सभी राष्ट्रीय टीवी चैनल गुरुवार रात से ही केंद्रीय खेलमंत्री के आचरण के बारे में दिखा रहे हैं। गोयल ओलंपिक खेलों के सिलसिले में ब्राजील गए हुए हैं।
 
बाजवा ने व्यवस्था के प्रश्न के तहत यह मुद्दा उठाना चाहा लेकिन उपसभापति पीजे कुरियन ने इसके लिए उन्हें अनुमति नहीं दी और कहा कि यह व्यवस्था का प्रश्न नहीं है और एक आरोप है। कई सदस्यों ने बाजवा की बात का समर्थन किया और कहा कि यह विषय राष्ट्र की प्रतिष्ठा से जुड़ा मामला है। उन्होंने प्रधानमंत्री से खेलमंत्री को बुलाने की मांग की।
 
इस मुद्दे पर कुछ समय के लिए सदन में हुए हंगामे के दौरान कांग्रेस के कुछ और सदस्यों ने अपनी बात कहने की कोशिश की लेकिन शोरगुल में उनकी बात नहीं सुनी जा सकी। उधर गोयल ने आयोजन समिति द्वारा लगाए गए दुर्व्यवहार के आरोपों का खंडन करते हुए शुक्रवार को कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
 
रियो ओलंपिक 2016 की आयोजन समिति की उपमहाद्वीपीय मैनेजर सारा पीटरसन ने गुरुवार को भारत के दल प्रमुख राकेश गुप्ता को लिखे पत्र में बदसलूकी के कारण गोयल का मान्यता पत्र रद्द करने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि गोयल अपने काफिले के साथ आयोजन स्थलों में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे जबकि उनके पास वैध पास भी नहीं थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पहलवान लाएंगे भारत के लिए पदक