• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Usain Bolt, samba dance
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (17:17 IST)

बोल्ट ने पत्रकार वार्ता में किया सांबा डांस

Usain Bolt
रियो डी जेनेरियो। रियो में भले ही पूरे विश्व के शीर्ष और चर्चित एथलीट हिस्सा ले रहे हों, लेकिन मीडियाकर्मियों के बीच सबसे लोकप्रिय शीर्ष धावक जमैका के यूसेन बोल्ट ही हैं।
100 मीटर और 200 मीटर में विश्व रिकॉर्डधारी बोल्ट के प्रेस कॉन्फ्रेंस में 530 से भी अधिक मीडियाकर्मियों ने पंजीकरण करवाया जो कि अब तक सर्वाधिक है। लेटिन अमेरिका में प्यूमा के जनरल मैनेजर कार्लोस लेज ने कहा कि बोल्ट के जैसे खिलाड़ी कई पीढ़ियों में एक बार ही होते हैं। आप हर चार वर्ष में जैकपॉट पाने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।
 
अपना अंतिम ओलंपिक खेल रहे 29 वर्षीय बोल्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सबका जमकर मनोरंजन किया। उन्होंने सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन करने के बाद 'सांबा' डांस भी किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ब्राजील के महान फुटबॉलर और कोच जगालो अस्तपाल में भर्ती