सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Sania and Rohan Bopanna in doubles quarter final
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (09:19 IST)

सानिया, बोपन्ना की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

सानिया, बोपन्ना की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में - Sania and Rohan Bopanna in doubles quarter final
रियो डि जेनेरियो। भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की मिश्रित जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी सामंथा स्टोसुर और जॉन पीयर्स को 7-5, 6-4 से हराकर रियो ओलंपिक के मिक्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
 
मुकाबले में शुरू में ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी सानिया और बोपन्ना की जोड़ी को जबरदस्त टक्कर देगी। पर शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी द्वारा दबाव बनाने के बावजूद सानिया और बोपन्ना ने स्टोसुर और पीयर्स के सामने कड़ी चुनौती पेश की।
 
हालांकि पहले सेट में जरूर कुछ संघर्ष देखने को मिला पर भारतीय जोड़ी ने अपना लय हासिल करते हुए पहला सेट 7-5 के अंतर से जीत लिया।
 
पहले सेट की जीत के बाद चौथी वरियता प्राप्त सानिया-बोपन्ना की जोड़ी ने दूसरे सेट में भी लय बरकरार रखा। इस सेट में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने वापसी करने की भरसक कोशिश की। लेकिन भारतीय जोड़ी ने उन्हें कभी बढ़त बनाने का मौका नहीं दिया और अंत में 6-4 के स्कोर के साथ सैट और मैच अपने नाम कर लिया।
 
अब भारतीय जोड़ी का मुकाबला ब्रिटेन की गैरवरीय जोड़ी एंडी मुरे और हीथर वॉटसन से क्वार्टर फाइनल में होगी। हालांकि सानिया रियो ओलंपिक के महिला युगल और बोपन्ना पुरुष युगल का मुकाबला हार चुके हैं। लेकिन आज की जीत के बाद दोनों का मनोबल निश्चित रूप से बढ़ गया होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
फेल्प्स ने जीता 22वां ओलंपिक स्वर्ण