गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympics : attack on bus of journalists
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , बुधवार, 10 अगस्त 2016 (14:02 IST)

रियो में पत्रकारों की बस पर हमला

Rio Olympics
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक को कवर कर रहे पत्रकारों की एक बस पर हमले का मामला सामने आया है लेकिन तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बस के 2 कांच गोली के कारण टूटे या पत्थरों के?
 
बस में मौजूद अर्जेंटीना के दैनिक समाचार पत्र ला नैसियन के संवाददाता गैस्टन सैंज ने बताया कि रियो डि जेनेरियो से सटे सिटी ऑफ गॉड में हुई घटना में बेलारूस के एक पत्रकार के हाथ में खरोंच आ गई। शनिवार को एक मीडिया केंद्र पर भी गोली चलने की घटना सामने आई थी।
 
सैंज ने कहा कि हम लोगों ने खुद को जमीन पर लिटा लिया था और 2 किलोमीटर बाद पुलिस आई और टूटी खिड़की के साथ हमें मुख्य प्रेस केंद्र तक ले गई। बस डियाडोरू ओलंपिक डिस्ट्रिक्ट से पत्रकारों को बारा डा तिजुका स्थित मुख्य प्रेस केंद्र ले जा रही थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अश्विन की बल्लेबाजी से खुश हुए बांगड़