गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sanjay Bangar happy with performance of ashwin
Written By
Last Modified: ग्रोस आइलेट , बुधवार, 10 अगस्त 2016 (14:32 IST)

अश्विन की बल्लेबाजी से खुश हुए बांगड़

Ashwin
ग्रोस आइलेट (सेंट लूसिया)। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने मौजूदा टेस्ट टीम में 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के लिए रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते कहा कि तमिलनाडु के इस हरफनमौला खिलाड़ी की अच्छी बल्लेबाजी से प्रबंधन के सामने टीम के संयोजन के लिहाज से नए विकल्प खुल गए हैं।
 
पहले टेस्ट में शतक के बाद एक बार फिर बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाते हुए अश्विन ने शीर्ष बल्लेबाजी क्रम के धराशायी होने की स्थिति में नाबाद 75 रन की पारी खेलकर भारत को शर्मनाक स्थिति में पहुंचने से बचा लिया।
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन अपनी पहली पारी में 126 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद अश्विन ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के साथ अविजित शतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से उबार लिया था।
 
बल्लेबाजी कोच ने कहा कि 6ठे नंबर पर यह उनकी महज तीसरी पारी है। इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले उन्होंने इस स्थान पर कभी बल्लेबाजी नहीं की थी। उनको देखना शानदार है। वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बारे में हमें पता है कि उनमें बल्लेबाजी की बहुत अधिक संभावनाएं हैं लेकिन कभी हमने नंबर 6 पर उनको ऐसा करते हुए नहीं देखा। साथ ही इस बात की जानकारी भी है कि उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में की थी और साथ ही अपने राज्य की टीम के लिए बहुत अधिक योगदान भी किया था। 
 
उन्होंने साथ ही कहा कि इससे हम लोगों को और विकल्प मिल जाते हैं और पुछल्ले क्रम के बल्लेबाज जिस तरह का योगदान दे रहे हैं उससे मुश्किल स्थिति में हम लोगों के भीतर विश्वास रहता है। बांगड़ ने साथ ही 46 रन बनाकर नाबाद रहने वाले रिद्धिमान साहा की प्रशंसा की और उन्हें ‘शानदार टीम प्लेयर’ बताया।
 
बल्लेबाजी कोच का अनुमान है कि अगले 2 दिनों में पिच बल्लेबाजी के लिहाज से और आसान हो जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रियो ओलंपिक में भारत : Live updates