शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympics 2016
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 अगस्त 2016 (21:03 IST)

रियो ओलंपिक में भारत : Live updates

रियो ओलंपिक में भारत : Live updates - Rio Olympics 2016
रियो। रियो ओलंपिक में मंगलवार को भी भारत का पदक का खाता नहीं खुल सका। भारत के खेलप्रेमियों की उम्मीदें अब जीतू राय से हैं। 
पेश हैं भारत के खेलों से जुड़े मुख्य बिंदु लाइव- 
* भारतीय महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6-1 से हराया
* महिला हॉकी मुकाबला- तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया 5-0 से आगे 
* ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा गोल पैनल्टी शूट पर दागा 
* तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया 3-0 से आगे 

* महिला हॉकी में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से जारी
* पहले क्वार्टर में भारतीय टीम 0-2  से पीछे 
* भारत के अवतार सिंह भी जूडो में हारे 
 
* शरणार्थी ओलंपिक टीम के पोपोले मिसेनगा के हाथों अवतार हारे 
* जीतू राय 50 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले से बाहर 
* जीतू राय फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए
* जीतू राय से पदक की उम्मीद टूटी
 
* 50 मीटर शूटिंग में जीतू राय चौथे नंबर  पर 
* 8 शूटर फाइनल में प्रवेश करेंगे 
* जीतू राय लगातार स्थान बदल रहे हैं  

 * लंदन 2012 के ओलंपिक में दूसरे दौर में बाहर हो गई थीं
* बोम्बाइला देवी 2008 के ओलंपिक में पहले दौर में बाहर हो गई थीं  
* बोम्बाइला  देवी लेशराम प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची 
* जीतू राय का मुकाबला चल रहा है

*बोम्बाइला  देवी ने 27-24,27-24 से सेट जीते। 
* तेज हवा के  बीच बोम्बाइला के तीर निशाने पर।  
* पहला सेट बोम्बाइला  ने लगातार दो सेट जीते ।  

* भारत की बोम्बाइला   और चीनी ताइपे की ‍लिन  शिन्ह के बीच तीरंदाजी का  मुकाबला 
* पुरुष हॉकी में अर्जेंटीना पर जीत के बाद भारत मिलेगी नीदरलैंड की कड़ी चुनौती
* भारतीय महिला हॉकी  टीम  ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत 
* 50 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में जीतू राय किस्मत आजमाएंगे 
* तीरंदाजी में दीपिका का मुकाबला