सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympics 2016 Women shooter, annakorakaki
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 अगस्त 2016 (20:08 IST)

रियो ओलंपिक 2016 : नहीं चूकता इस हसीना का 'निशाना'

रियो ओलंपिक 2016 : नहीं चूकता इस हसीना का 'निशाना' - Rio Olympics 2016 Women shooter, annakorakaki
रियो डी जेनेरियो। उनकी निशानेबाजी के साथ ही उनकी खूबसूरती के चर्चे भी हो रहे है।  

एना कोराकाकी मात्र  20 साल की हैं और उन्होंने रियो ओलंपिक में दो पदक जीत लिए  हैं। 
ग्रीस आर्थिक संकटों से गुजर रहा हो रहा, लेकिन यह हसीना ग्रीस के लिए पदक जीत  रही है। 2004 के बाद उन्होंने ग्रीस को पदक दिलाया है। 
 
 
25 मीटर पिस्टल के फाइनल मुकाबले में गोल्ड के साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टल  मुकाबले में ब्रांज में मेडल जीता था।  
ये भी पढ़ें
मुक्केबाज विकास ने जीता मुकाबला, अंतिम 16 में बनाई जगह