सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Indian boxer Vikas Krishan Yadav
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (00:02 IST)

मुक्केबाज विकास ने जीता मुकाबला, अंतिम 16 में बनाई जगह

मुक्केबाज विकास ने जीता मुकाबला, अंतिम 16 में बनाई जगह - Rio Olympic 2016, Indian boxer Vikas Krishan Yadav
रियो डी जेनेरियो। भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन यादव ने पुरुषों की 75 किलोग्राम मिडिलवेट स्पर्धा का पहला मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
पूर्व एशियाई स्वर्ण पदक विजेता विकास ने स्पर्धा के प्रीलिमिनरी बाउट 77 में अमेरिका के  अपने प्रतिद्वंद्वी एल्बर्ट शोन चार्ल्स कॉनवेल को 3-0 से हराते हुए अंतिम 16 में जगह बना  ली। 18 वर्षीय कॉनवेल भारतीय मुक्केबाज के सामने संघर्ष करते दिखे। 
 
इस बीच पूर्व कॉमनवेल्थ गेम्स स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार बुधवार को लिथुआनिया के  एवलदास पेत्रुस्कास के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। 
 
विकास अब 12 अगस्त को प्री-क्वार्टर फाइनल में तुर्की के सिपल ओंडर के खिलाफ रिंग में उतरेंगे। (वार्ता)