रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympics 2016
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 अगस्त 2016 (08:20 IST)

रियो ओलंपिक में भारत : Live updates

रियो ओलंपिक में भारत : Live updates - Rio Olympics 2016
रियो डी जेनेरियो। रियो ओलंपिक में सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले के लाइव अपडेट्‍स- 











* पीवी सिंधू ने बैडमिनटन की महिला एकल प्रतियोगिता में चीनी ताइपे की तार्इ जू यिंग को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
*  अब सिंधू अंतिम चार में स्थान बनाने के लिए दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी वांग यिहान से भिड़ेंगी। 
* भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन का रियो ओलंपिक में उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज से हारने के बाद पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया।

26 वर्षीय लोरिंज ने यह मुकाबला 9-0 के बड़े अंतर से जीता 
रंजीत माहेश्वरी पुरुषों की तिहरी कूद स्पर्धा में 30वें स्थान पर 
कुश्ती प्रतियोगिता के 85 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग के एलिमिनेशन राउंड में हारे
खत्री को हंगरी के विक्टर लोरिंज से हार का सामना करना पड़ा
भारत के ग्रीको रोमन पहलवान रविंदर खत्री हारे 

ललिता बाबर को 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में मिला दसवां स्थान
 श्रीकांत ने डेनमार्क के खिलाड़ी जॉन ओ जोर्गेनसन को हराया
श्रीकांत ने 42 मिनट में 21-19, 21-19 से जोर्गेनसन को हराया 
किदांबी श्रीकांत बैडमिंटन पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

 
श्रावणी 72 महिला एथलीटों की इस स्पर्धा में ओवरऑल 55वें स्थान पर रहीं
श्रावणी हीट में छठे स्थान पर रहीं
श्रावणी ने अपनी हीट 23.58 सेकेंड में पूरी
एथलीट श्रावणी नंदा रियो  200 मीटर स्पर्धा में पहले ही राउंड में बाहर