• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Russian women player, Beijing Games
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अगस्त 2016 (17:02 IST)

रूसी महिला खिलाड़ी ने डोपिंग में गंवाया 'स्‍वर्ण पदक'

रूसी महिला खिलाड़ी ने डोपिंग में गंवाया 'स्‍वर्ण पदक' - Rio Olympic 2016, Russian women player, Beijing Games
रियो डि जेनेरियो। बीजिंग खेलों में महिलाओं के 4x100 मीटर रिले खिताब को अपने नाम करने वाली रूस की टीम की एक सदस्य यूलिया चर्मोशंस्काया के डोपिंग संबंधी पुन: जांच में विफल रहने के कारण रूस को वह पदक गंवाना पड़ा है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने एक बयान में चर्मोशंस्काया के जांच में विफल रहने की घोषणा करते हुए कहा कि रूसी संघ की टीम को महिलाओं के 4x100 मीटर रिले से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। 
 
अत्याधुनिक तकनीक की मदद से 2008 के नमूनों की फिर से जांच की गई जिसमें चर्मोशंस्काया के नमूनों में 2 प्रतिबंधित पदार्थ पाए गए और जांच पॉजीटिव पाई गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रियो ओलंपिक में भारत : Live updates