• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Rafael Nadal, Olympic Games
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अगस्त 2016 (16:45 IST)

नडाल को युगल में स्वर्ण, पुइग और कर्बर महिला फाइनल में

Rio Olympic 2016
रियो डि जेनेरियो। स्पेन के टेनिस धुरंधर रफेल नडाल ने अपना दूसरा ओलंपिक स्वर्ण जीत लिया जबकि एकल सेमीफाइनल में पहुंचकर तीसरा पीला तमगा जीतने की ओर कदम बढ़ा लिया। नडाल और मार्क लोपेज ने रोमानिया के फ्लोरिन मर्जिया और होरिया टेकाउ को 6-2, 3-6, 6-4 से हराकर पुरुष युगल खिताब जीता।
बीजिंग ओलंपिक 2008 में एकल स्वर्ण जीतने वाले नडाल एकल और युगल वर्ग में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले सेरेना और वीनस विलियम्स और चिली के निकोलस मास्सू के बाद चौथे खिलाड़ी हैं।
 
इससे पहले उन्होंने एकल सेमीफाइनल में ब्राजील के थामस बेलूची को 2-6, 6-4, 6-2 से हराया। अब उनका सामना अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन देल पोत्रो से होगा जिसने पहले दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराया था।
 
वहीं गत चैंपियन एंडी मरे जापान के केई निशिकोरि से खेलेंगे। मरे ने अमेरिका के स्टीव जॉनसन को 6-0, 4-6, 7-6 से हराया। निशिकोरि ने फ्रांस के गायेल मोंफिल्स को 7-6, 4-6, 7-6 से मात दी।
 
महिला एकल में मोनिका पुइग का सामना जर्मनी की एंजेलिक कर्बर से होगा। पुइग ने 2 बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा को 6-4, 1-6, 6-3 से हराया, वहीं कर्बर ने अमेरिका की मेडिसन कीज को 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ओलंपिक पर यह जानकारी नहीं पढ़ी होगी आपने