• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Other Sport News, Greco Roman wrestler Hardeep Singh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 अगस्त 2016 (23:54 IST)

ग्रीको रोमन पहलवान हरदीप सिंह मुकाबला हारे

ग्रीको रोमन पहलवान हरदीप सिंह मुकाबला हारे - Rio Olympic 2016, Other Sport News, Greco Roman wrestler Hardeep Singh
रियो डि जेनेरियो। भारत के ग्रीको रोमन पहलवान हरदीप सिंह रियो ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता के 98 किग्रा भार वर्ग के अपने पहले मुकाबले में मंगलवार को यहां तुर्की इलदेम सेंक से तकनीकी अंकों के आधार पर हार गए। 
भारत के 25 वर्षीय पहलवान ने तुर्की के पहलवान को कड़ी चुनौती दी लेकिन इसके बावजूद उन्हें आखिर में 1-2 से हार का सामना करना है। यदि सेंक फाइनल में पहुंचने में सफल रहते हैं तो फिर हरदीप के पास रेपेचेज में खेलने का मौका रहेगा। 
 
हरदीप ने पहले दौर में अच्छा मुकाबला किया और यहां तक कि तुर्की के पहलवान की निष्क्रियता के कारण रेफरी ने उन्हें एक मौका भी दिया था। हरदीप ने अपने प्रतिद्वंद्वी को गिरा तो दिया था लेकिन वह जरूरी दांव लगाने में नाकाम रहे जिससे उन्हें तकनीकी अंक मिलते। 
 
अगले दौर में हालांकि तुर्की के पहलवान को यही फायदा मिला और उन्होंने अच्छी तरह से दांव लगाकर दो अंक हासिल कर लिए। आखिरी दौर में हरदीप ने एक अंक बनाया लेकिन यह पर्याप्त नहीं था और उनके 20 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी ने जीत दर्ज कर ली। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधू ने किया कमाल, पदक की आस बरकरार