• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Olympic Game Audience
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , शनिवार, 6 अगस्त 2016 (18:35 IST)

ओलंपिक में कड़ी सुरक्षा से दर्शकों को परेशानी

Other Sport News
रियो डि जेनेरियो। ब्राजील में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच 31वें ओलंपिक खेलों की शानदार शुरुआत तो हो गई, लेकिन कड़ी सुरक्षा की वजह से वहां गए दर्शकों को मुसीबत का सामना करना पड़ा।            
करीब 50 हजार दर्शक माराकाना स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के साक्षी बने, लेकिन उन्हें दो घंटे से भी अधिक समय तक लाइन में खड़े रहना पड़ा। घरेलू प्रदर्शनकारियों और वैश्विक आतंकवाद के मद्देनजर रियो ओलंपिक में तकरीबन 85 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है जिनकी संख्या 2012 के लंदन ओलंपिक से दोगुनी है।
           
रियो ओलंपिक के बजट में अनुमानत: 12 अरब डॉलर का खर्च आएगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पहले से ही आर्थिक मंदी और राजनीतिक संकट झेल रहे ब्राजील को आर्थिक रूप से और भी कमजोर कर देगा। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
मिस्र के एथलीट डोप टेस्ट में फेल