• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Leander Pace, Rohan Bopanna
Written By
Last Updated :रियो डि जेनेरियो , शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (19:53 IST)

पेस-बोपन्ना का पहला मुकाबला पोलैंड की जोड़ी से

Other Sports News
रियो डि जेनेरियो। अपना सातवां ओलंपिक खेलने जा रहे लीजेंड खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार रोहन बोपन्ना का रियो ओलंपिक की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष युगल में पहला मुकाबला शनिवार को लुकास्ज कुबोस और मार्सिन मत्कोवस्की की जोड़ी से होगा। 
      
रियो ओलंपिक की टेनिस प्रतियोगिता का ड्रॉ गुरुवार को निकाला गया। महिला युगल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी गैर अनुभवी जोड़ीदार प्रार्थना थोम्बरे का सोमवार को पहला मुकाबला चीन की जोड़ी शुआई पेंग और शुआई झांग से होगा।  
      
इस बीच पुरुष एकल में टॉप सीड और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पहले राउंड में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से जूझना होगा जिन्होंने चार साल पहले लंदन में जोकोविच को कांस्य पदक मुकाबले में हरा दिया था। 
     
गत चैंपियन और ब्रिटेन के ध्वजवाहक एंडी मरे का मुकाबला सर्बिया के विक्टर ट्रायकी से होगा जबकि गत महिला चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स के सामने ऑस्ट्रेलिया की डारिया गावरिलोवा होंगी। सेरेना की बड़ी बहन वीनस पहले राउंड में कर्स्टन फ्लिपकेंस से खेलेंगी। 
      
तीसरी सीड नडाल पहले राउंड में अर्जेंटीना के फेडरिको डेलवॉनिस से भिड़ेंगे। नडाल और जोकोविच सेमीफाइनल में भिड़ सकते हैं। इस बार टेनिस प्रतियोगिता से रोजर फेडरर, मिलोस राओनिक और स्टेनिसलास वावरिंका जैसे कई बड़े नाम नदारद हैं, जो टूर्नामेंट से हट गए हैं। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी बोले, सचिन से खिलाड़ियों को मिलेगी प्रेरणा...