सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Indian hockey team
Written By
Last Updated :रियो डि जेनेरियो , रविवार, 7 अगस्त 2016 (22:32 IST)

भारत के लिए जर्मनी होगा बड़ी चुनौती

भारत के लिए जर्मनी होगा बड़ी चुनौती - Rio Olympic 2016, Indian hockey team
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक में आयरलैंड के खिलाफ जीत से आगाज करने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम सोमवार को पूर्व ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। 
 
भारतीय टीम ने हॉकी प्रतियोगिता में शनिवार को हुए अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को रोमांचक अंदाज में 3-2 से हराया था और इस जीत से टीम के हौसले बुलंद हैं। ओलंपिक में 2004 एथेंस ओलंपिक के बाद से पीआर श्रीजेश के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की यह पहली जीत है। 
 
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम जर्मनी के खिलाफ तीसरे क्वार्टर तक 3-1 से आगे थीं लेकिन चौथे और अंतिम क्वार्टर में रक्षा पंक्तियों की कुछ गलतियों के कारण टीम को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था। 
 
उधर चैंपियन जर्मनी ने प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। जर्मनी ने अपने पहले मुकाबले में कनाडा को 6-2 से पराजित किया है। ऐसे में जर्मनी के फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम को मुकाबले में अपना शत-प्रतिशत देना होगा और आयरलैंड के खिलाफ की गई गलतियों से सबक लेना होगा। 
 
भारतीय टीम के कोच रोलैंट ओल्टमेंस ने आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद संवाददाता सम्मेलन में जर्मनी के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बारे में कहा कि भारत को जर्मनी के खिलाफ अपना शत-प्रतिशत देना होगा। 
 
ओल्टमेंस ने कहा कि मैंने चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें खेलते हुए देखा है और वह काफी मजबूत टीम है। लेकिन हमें उनके कुछ मौके बनाने होंगे और उन मौकों को गोल में तब्दील करना होगा। मुकाबले में हमें अपना शत-प्रतिशत देना होगा।
 
ओल्टमेंस ने मैच के बाद मुकाबले का वीडियो देखा और कहा कि टीम को अपने पिछली गलतियों से सीख लेने की जरूरत है। कोच ने कहा कि जीत तो जीत है और मैं गलतियों पर बात नहीं करना चाहता। हमने आयरलैंड के खिलाफ टीम के ढांचे में बदलाव किया। मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि खिलाड़ियों ने अपनी योजना को मैदान पर क्रियान्वित किया। लेकिन जर्मनी के खिलाफ अलग होगा और हमें एक अलग गेम प्लान के साथ मैदान में उतरना होगा।
 
भारत ने जर्मनी के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला 1996 के अटलांटा ओलंपिक में जीता था, जहां भारत ने जर्मनी को अपने पहले ही मुकाबले में 3-0 से पराजित किया था। भारत को 6 देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में जर्मनी के हाथों 0-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। सिडनी और एथेंस ओलंपिक में भारत का जर्मनी से सामना नहीं हुआ जबकि लंदन ओलंपिक में जर्मनी ने भारत को 5-2 से पराजित किया था।
 
जर्मनी के खिलाफ भारत के जीत दर्ज करने की संभावनाओं पर टीम के कप्तान श्रीजेश ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ विजयी आगाज से टीम के खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिला है। इससे टीम को जर्मनी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। मुझे विश्वास है कि टीम अपने अगले मुकाबले में अपना शत-प्रतिशत देगी।
 
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। (वार्ता)