गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, handball court floor
Written By
Last Modified: रियो डी जेनेरियो , मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (23:36 IST)

'रियो' में रातोंरात बदला हैंडबॉल कोर्ट का फ्लोर

'रियो' में रातोंरात बदला हैंडबॉल कोर्ट का फ्लोर - Rio Olympic 2016, handball court floor
रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के रियो में चल रहे ओलंपिक खेलों के दौरान आयोजकों ने हैंडबॉल कोर्ट के फ्लोर के बारे में कई टीमों की शिकायतें मिलने के बाद इसे रातोंरात बदल दिया। 
ओलंपिक आयोजकों ने मंगलवार को बताया कि हैंडबॉल कोर्ट के फ्लोर की क्वालिटी के बारे में कई टीमों ने शिकायत की थी जिसके बाद कर्मियों ने एक ही रात में नया फ्लोर बिछा दिया। 
 
मंगलवार को इसी कोर्ट पर हैंडबॉल के ग्रुप मुकाबले होने थे जिसके कारण जल्दी जल्दी इस फ्लोर को बिछाने का काम किया गया। रियो खेलों के प्रवक्ता मारियो एंद्राडा ने कहा, हमने एक ही रात में हैंडबॉल कोर्ट के फ्लोर को बदला और हम इससे खुश हैं। देश में खराब आर्थिक हालात के चलते आयोजकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
'अभय प्रशाल' से अभिभूत हुए स्वात घाटी के अजहर अहमद