• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, Gymnast Dipa Karmakar, Indian female gymnast
Written By
Last Updated :अगरतला , मंगलवार, 9 अगस्त 2016 (00:08 IST)

दीपा करमाकर के गृह राज्य त्रिपुरा में मना जश्न

दीपा करमाकर के गृह राज्य त्रिपुरा में मना जश्न - Rio Olympic 2016, Gymnast Dipa Karmakar, Indian female gymnast
अगरतला। रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं एकमात्र महिला जिमनास्ट त्रिपुरा की दीपा करमाकर ने व्यक्तिगत वोल्ट फाइनल में जगह बनाने के साथ इतिहास रच दिया है और उनकी इस अभूतपूर्व सफलता का जश्न उनके गृह राज्य में मनाया गया। 
दीपा के गृह राज्य में जगह जगह प्रशंसक अपनी इस एथलीट की सफलता के लिए प्रार्थनाएं कर रहे थे और जैसे ही दीपा ने फाइनल में जगह बनाई, हर जगह खुशी की लहर दौड़ गई। दीपा अब 14 अगस्त को फाइनल में पदक की दावेदारी पेश करेंगी।
 
दीपा की इस ऐतिहासिक सफलता का जश्न उनके गृह राज्य में हर तरफ मनाया गया। दीपा के माता-पिता को प्रशंसकों ने ढेरों बधाई संदेश भेजे। त्रिपुरा के खेलमंत्री शाहिद चौधरी ने भी दीपा और उनके कोच बिशेश्वर नंदी को उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई संदेश भेजा और पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं।
            
दीपा के पिता दुलाल करमाकर अपनी बेटी की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दीपा ने न केवल हम सभी को गौरव प्रदान किया है बल्कि देश के लिए एक इतिहास भी रच दिया है। उन्होंने कड़ी मेहनत की थी और उन्हें इसका अच्छा परिणाम मिला।
 
दुलाल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत और भारत से बाहर रहने वाले सभी भारतीय यह दुआ करेंगे कि दीपा भारत के स्वतंत्रता दिवस से पहले 14 अगस्त को कम से कम एक पदक जरूर जीते। मंगलवार को दीपा 23 साल की हो जाएंगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
लाखों श्रद्धालुओं ने किए महाकाल के तीन स्वरूप में दर्शन