• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio Olympic 2016, American golfer, crocodile
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अगस्त 2016 (17:21 IST)

रियो में अमेरिकी गोल्‍फरों को सता रहा है 'मगरमच्‍छों' का डर...

Other Sport News
रियो डि जेनेरियो। अमेरिका के धनकुबेर गोल्फर 112 साल बाद ओलंपिक में लौटे खेल के लिए यहां पहुंच गए हैं लेकिन दुआ कर रहे हैं कि उनका सामना बड़े-बड़े मगरमच्छों से नहीं हो।
बुब्बा वॉटसन, रिकी फोलेर, पैट्रिक रीड और मैट कूचार खेलगांव पहुंच गए हैं। इन खेलों में 72 होल के गोल्फ कोर्स के आसपास घना जंगल है और यहां बड़े आकार के मगरमच्छ अक्सर दिख जाते हैं।
 
फोलेर ने कहा कि उम्मीद है कि हमारा उनसे सामना नहीं होगा। वह काफी बड़ा जानवर है और मैं तो उससे लड़ नहीं सकूंगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ओलंपिक में जीत की सेल्फी, मिल सकती है सजा-ए-मौत