1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Rio de Janeiro, Indians Player, Jio Race
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (22:36 IST)

'रन फॉर रियो-खेलो और जियो दौड़' 13 अगस्त को

Rio Olympic
जालंधर। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने के लिए 'रन फॉर रियो-खेलो और जियो दौड़' का आयोजन जालंधर के हंसराज स्टेडियम में 13 अगस्त को किया जाएगा, जिसमें कुछ खिलाड़ी और खेलप्रेमी हिस्सा लेंगे।
जिला खेल अधिकारी जालंधर अमरजीतसिंह ने बताया कि सुबह छ: बजे स्टेडियम में अतिरिक्त जिलाधीश (जालंधर) गुरमीतसिंह हरी झंडी दिखाकर दौड़ की आधिकारिक शुरुआत करेंगे। 
 
उन्होंने बताया कि यह दौड़ हंस राज स्टेडियम से शुरू होकर भगत नामदेव चौक, स्काई लार्क चौक, गुरु नानक मिशन चौक, बीएमसी चौक से होती हुई वापस हंस राज स्टेडियम में समाप्त होगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
साइना-सिंधू की विजयी शुरुआत