रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. Indian challange in table tennis ends
Written By
Last Updated :रियो डि जिनेरियो , रविवार, 7 अगस्त 2016 (08:06 IST)

रियो ओलंपिक : टेबल टेनिस में भारत का अभियान खत्म

रियो ओलंपिक : टेबल टेनिस में भारत का अभियान खत्म - Indian challange in table tennis ends
रियो डि जिनेरियो। अचंता शरत कमल के नेतृत्व में भारत की टेबल टेनिस चौकड़ी का अभियान आज रियो ओलंपिक में पहले दिन ही खत्म हो गया। चारों खिलाड़ियों ने अपने पहले दौर के मैच गंवा दिए जिससे उनका सफर समाप्त हो गया।
 
मौमा दास को केवल 21 मिनट में हीं 4-0 से हार झेलनी पड़ी। उन्हें अलावा बाकी तीनों खिलाड़ियों ने कम से कम एक गेम जीता। शरत और सौम्यजीत दोनों ने विरोधियों से एक एक गेम छीने लेकिन उन्हें 4-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी। पहली बार ओलंपिक में खेल रहीं मणिका बत्रा ने बाकियों से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन 4-2 से हार गईं।
 
दिलचस्प रूप से ओलंपिक टेबल टेनिस में भारत का सफर केवल 139 मिनट या दो घंटे, 19 मिनट का रहा।
 
भारत के सबसे प्रसिद्ध टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत को रोमानिया के क्रिसन एड्रियन ने 35 मिनट चले मुकाबले में 11-8, 14-12, 9-11, 11-6, 11-8 से हराया। एड्रियन एक समय दुनिया के 20 वें नंबर के खिलाड़ी थे और इस समय शीर्ष 100 (90 वां रैंक) खिलाड़ियों में शामिल है।
 
पुरुष वर्ग के दूसरे मैच में यहीं कहानी रही। 68 वें रैंक के सौम्यजीत घोष को थाईलैंड के पडासाक तिन्विरियावेचाकुल ने 35 मिनट में 4-1 से हराया। थाई खिलाड़ी ने उन्हें 11-8, 11-6, 12-14, 11-6, 13-11 से मात दी। (भाषा) 
 
 
 
ये भी पढ़ें
खुश हुए सचिन, ताजा हुई पुरानी यादें...