• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. रियो ओलंपिक 2016
  4. game Village, Rio Olympic, Theft
Written By
Last Updated :रियो डि जेनेरियो , शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (19:49 IST)

खेलगांव में हुई चोरी, आयोजकों ने मांगी माफी

Other Sport News
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक के खेलगांव में सुरक्षा व्यवस्था को एक और झटका लगा, जब डेनमार्क के खिलाड़ियों ने कहा कि उनका सामान चोरी हो गया है, जबकि आयोजकों ने उनसे सार्वजनिक माफी मांगी है।
डेनमार्क के दल प्रमुख मोर्टिन रोडविट ने टीवी टू को बताया कि मोबाइल फोन, कपड़े और आई पैड गायब हो गए हैं। उन्होंने कहा, खेलगांव में हमारी जरूरतों और अनुरोध के बाद कई अतिरिक्त कर्मचारी, सफाईकर्मी और हाउसकीपर लाए गए हैं, लेकिन यहां सिलसिलेवार चोरियां हो रही हैं। फोन, आई पैड और चादरें तक चोरी हो गई हैं। 
 
डेनमार्क के दल ने 18 जुलाई को यहां आने के बाद से करीब 150 शिकायतें दर्ज कराई हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई दल का लैपटॉप और टीम शर्ट चोरी हो गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रियो ओलंपिक में इन भारतीय सितारों पर होंगी नजरें