भिक्षार्थियों में शनिदेव लोकप्रिय!
सबसे बड़े कारोबारी साबित हो रहे हैं शनिदेव
भिक्षार्थियों के लिए शनि सबसे बड़े कारोबारी साबित हो रहे हैं। लगभग 21 लाख की आबादी वाले सतना जिले में शनि का दान माँगने वालों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि यह बताने के लिए काफी है कि शनि के दान का कारोबार अच्छा चल रहा है।एक अनुमान के मुताबिक जिले में शनिवार के दिन 10 हजार से अधिक लोग शनि का दान लेने निकलते हैं और एक भिक्षार्थी कम से कम 50 घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पहुँचकर शनि का दान लेने का काम करता है। इस लिहाज से हर शनिवार को सतना जिले में शनि के दान का कारोबार कोई 5 लाख रुपए के आस-पास होता है। कलयुग को कलपुर्जों का युग बताने वाले लोगों के मुताबिक लोहे के व्यापारी, मशीनरी व कलपुर्जों के कारोबारी शनिवार के दिन दान अवश्य देते हैं। इस दिन इनके दरवाजों पर शनि का दान लेने वालों का ताँता लगा रहता है। ग्रामीण इलाकों में भी शनि का दान लेने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।
शनि की ढैया, शनि की साढ़े साती और शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन दान देने के उपाय बताने वाले पुरोहितों ने जहाँ शनि के कारोबार में वृद्धि की है वहीं हनुमानजी की लोकप्रियता को पहले पायदान में पहुँचाने का काम भी किया है। ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक शनि की साढ़े साती और ढैया में बजरंग बली की उपासना से विशेष लाभ होता है। शनि का दान लेने वाले एक भिक्षार्थी ने बताया कि सोमवार को भगवान शंकर के नाम पर तो मंगलवार को हनुमानजी के नाम पर जो दान मिलता है उससे कहीं ज्यादा शनिदेव के नाम पर शनिवार को दान मिलता है। शनिदेव सभी देवताओं से अधिक दान दिलवाते हैं इसलिए भिक्षार्थियों में शनि सबसे ज्यादा लोकप्रिय है!