मंगलवार, 18 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

घटनाओं से भरा हुआ है जीवन

घटनाओं से भरा हुआ है जीवन -
ND
मानवीय जीवन घटनाओं से भरा हुआ है। या कहें कि रोज हमारे साथ घटने वाली घटनाएँ ही जीवन हैं। इन घटनाओं को हम दो भागो में बाँट सकते हैं। अच्छी और बुरी। अच्छी घटनाएँ हमारे सुख की कारक होती हैं तो बुरी घटनाएँ दुःख की।

इन दैनिक घटनाओं को हम एक अन्य रूप में भी विभाजित कर सकते हैं। एक वे घटनाएँ जो हमारी इच्छा के अनुरूप घटित होती हैं? और दूसरी वे जो हमारी इच्छा के विपरीत घटित होती है। जाहिर सी बात है जो घटनाएँ हमारी इच्छा के अनुरूप घटित होती हैं, उसमें हम खुश, प्रसन्न रहते हैं।

वहीं इच्छा के विपरीत घटित होने पर खिन्न हो जाते हैं, विचलित हो जाते हैं। सोचने लगते हैं कि ये सब मेरे साथ ही क्यों होना था? यहाँ पर समझने वाली बात यह है कि जो घटनाएँ आपकी इच्छा के अनुसार नहीं घटी हैं, उसे उस सर्वशक्तिमान परमपिता परमेश्वर की इच्छानुसार घटित हुआ मानकर हमें जीवन पथ पर आगे बढ़ते रहना चाहिए।

ND
अर्थात्‌ जो काम हमारी इच्छा से नहीं हुआ, उसमें उसकी इच्छा निहित है या थी। और उसकी इच्छा कभी किसी का बुरा कर ही नहीं सकती।

हो सकता है जो हमें बुरा लगता है वह उसके दृष्टिकोण से अच्छा हो। हम सामान्य जन उसमें छिपी अच्छाई को देख नहीं पाते और यह मानने लगते हैं कि हमारे साथ हमेशा बुरा ही होता है। क्योंकि हम उतनी दूर तक नहीं देख पाते, जितनी दूर तक 'वह' देख सकता है। अतः हमें चाहिए कि जीवन में घटने वाली घटनाओं को उसकी इच्छा मानकर समभाव से स्वीकार करें तथा सदैव प्रसन्न रहें।