मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

हरिद्वार में महाकुंभ 2010 में

शाही स्नान की तिथियाँ घोषित

हरिद्वार में महाकुंभ 2010 में -
ND

अभा अखाड़ा परिषद ने हरिद्वार में वर्ष 2010 में होने वाले महाकुंभ के लिए शाही स्नान की तिथियाँ घोषित कर दी हैं।

महाकुंभ का मुख्य स्नान 14 अप्रैल 2010 को होगा, जबकि पहला शाही स्नान महाशिवरात्रि के दिन 12 फरवरी और दूसरा 15 मार्च को होगा। तीसरा शाही स्नान वैशाख कृष्ण पक्ष की अमावस्या 14 अप्रैल तथा चौथा और अंतिम शाही स्नान 30 अप्रैल को होगा।

पहले दो स्नान में संन्यासियों के अखाड़े भाग लेंगे। शेष में सभी क्रमवार रूप से स्नान करेंगे।